Crime News: हरियाणा के जींद में एक बुजुर्ग के हत्या का मामला सामने आया है। जहां 70 वर्षीय बुजुर्ग को उसके घर के अंदर ही पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मृतक के पड़ोसियों ने ये जानकारी मृतक के रिश्तेदारों और पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है, हत्या किस कारण से हुई है और किसने की है। Crime News
Read Also: कई हिस्सों में बारिश से लुढ़का पारा, शिमला में बर्फबारी
दरअसल, जींद पालवां गांव में जिस 70 साल के बुजुर्ग ओमप्रकाश की हत्या हुई है वो अविवाहित थे और घर में अकेले रहते थे। बुजुर्ग के मौत की खबर सुनकर रिश्तेदार आए तो उन्होंने बताया कि मृतक का किसी से आपसी बैर या कोई रंजिश भी नहीं था। अब सवाल ये उठता है कि आखिर हत्या करने की वजह क्या होगी? पुलिस ने अपनी जांच में बताया कि बुजुर्ग को डंडे और तेजधार हथियार से मारा गया है। शव पर चोटों के निशान भी नजर आ रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में लगी है।