विधायक घनश्याम सर्राफ द्वारा मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

HARYANA NEWS- भिवानी में शून्य से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को बीमारियों से बचाव के लिए केन्द्र सरकार के मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के पहले चरण का सोमवार को विधायक घनश्याम सर्राफ द्वारा शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम सात अगस्त से 12 अगस्त तक चलाया जायेगा जिसमें जिले के उन बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जायेगा जो किसी कारणवश टीकाकरण से वंचित रह गये थे।
विधायक घनश्याम सर्राफ नेे बताया कि हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य यह है कि प्रत्येक व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ अवश्य लें जो कि सरकार द्वारा सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रत्येक व्यक्ति को सभी सुविधाएं मुफ्त में दी जाती है। हमारा प्र्र्र्र्रयास रहता है कि सभी को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कमी ना रहे। वही सरकार द्वारा बहुत से स्वास्थ्य केन्द्र खोले जा रहे है ताकि लोगों को उनके घर के नजदीक स्वास्थ्य सुविधा आसानी से मिल सके। विधायक घनश्याम सर्राफ ने जिले के सभी माता-पिता से यह अपील की है कि वे अपने बच्चे का सम्पूर्ण टीकाकरण व गर्भवती महिला का पूर्ण चैकअप एवं टीकाकरण अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर अवश्यक करवायें तथा उस बच्चे के टीकाकरण का रिकार्ड एएनएम के पास भी अवश्य दर्ज करवायें। उन्होने बताया कि प्रत्येक गर्भवती महिला व बच्चे को सम्पूर्ण टीकाकरण अवश्य करवाना चाहिए क्योंकि यह टीकाकरण दोनों को कई बीमारियों से बचाता है।
कार्यवाहक सिविल सर्जन एवं प्रधान चिकित्सा अधिकारी डा0 एडविन ने बताया कि मीजल्स रूबेला यानी खसरा की बीमारी मुक्त समाज के निर्माण के लिए सरकार निरन्तर प्रयास कर रही है। अभियान के अंतर्गत टीकाकरण से वंचित बच्चों और गर्भवती महिलाओं को विशेष तौर पर लाभान्वित किया जाएगा। भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार टीकाकरण से वंचित रहे बच्चों की सूची तैयार की गई है। हरियाणा सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के तहत सभी गर्भवती महिलाओं व बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा। उन्होने बताया कि 5 वर्ष तक के बच्चे को सात बार टीकाकरण करवाने से उसका 5 वर्ष तक का टीकाकरण पूर्ण हो जाता है। टीकाकरण से टीबी, पोलियो, निमोनिया, खसरा, पिलिया, डायरिया, गलघोंटू, काली खांसी आदि बीमारियों से बचाव होता है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 आशीष ने बताया कि जिला भिवानी में 183 गर्भवती महिलाएं है, 0 से 2 वर्ष के 615 बच्चे और 2 वर्ष से 5 वर्ष तक के 600 बच्चे है जिनका टीकाकरण किसी कारणवश रह गया था इन सभी गर्भवती महिलाओं व बच्चों को मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के तहत टीकाकरण पूर्ण किया जायेगा।

Read also-टमाटर की कीमतों में आएगी नरमी, जाने कब से बदलेंगे दाम

जिला भिवानी में कुल 245 शहरी व ग्रामीण क्षेत्र टीकाकरण केन्द्र चिन्ह्ति किए गये है इन टीकाकरण केन्द्रों के द्वारा एएनएम व आशा वर्कर के माध्यम से गर्भवती महिलाओं व बच्चों का टीकाकरण पूर्ण किया जायेगा तथा सभी टीकाकरण केन्द्र यू-विन पोर्टल पर दिखाई देगें जिससे लाभार्थी अपनी सुविधा अनुसार किसी भी टीकाकरण केन्द्र को यू-विन पोर्टल के माध्यम से खुद भी चिन्ह्ति कर सकता है तथा उस केन्द्र पर जाकर टीकाकरण करवा सकता है। इसके अतिरिक्त 10 मोबाईल टीम भी गठित की गई है जो दूर-दराज एरिया जैसे ईटं भट्ठे, झुग्गी-झोपड़ी, ढाणी इत्यादि में रह रहे लाभार्थीयों को टीका लगाने का कार्य करेंगी। 11 ऐसे स्थान भी चिन्ह्ति किए गये है जो कि हार्ड टू रिच एरिया है। इन जगह भी टीकाकरण पूर्ण किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *