पुलिसकर्मियों पर गोली चलाकर विचाराधीन कैदी फरार, पुलिस कर रही है मामले की जांच

West Bengal: Undertrial prisoner absconds after firing at policemen, police is investigating the matter, West Bengal news,Kolkata News,

Crime News: पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में बुधवार 15 जनवरी को एक विचाराधीन कैदी दो पुलिसकर्मियों पर कथित फायरिंग कर भाग निकला। फायरिंग में घायल हुए सहायक उपनिरीक्षक देबेन बैश्य और कांस्टेबल नीलकांत सरकार को स्थानीय लोगों ने पहले इस्लामपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। वहां से फिर उन्हें इलाज के लिए नियोतिया गेटवेल अस्पताल ले जाया गया।

Read Also: Union Budget 2025: कोलकाता के येलो टैक्सी ड्राइवरों की सरकार से मांग, शहर में बढ़ाई जाएं और ज्यादा टैक्सी

बता दें, महानिरीक्षक राजेश कुमार यादव ने बताया कि ये घटना उस समय हुई जब पुलिसकर्मियों की निगरानी में कैदियों को इस्लामपुर की एक अदालत से रायगंज के केंद्रीय सुधार गृह ले जाया जा रहा था। हमला उस समय हुआ जब वैन जिले के गोलपोखर के एकरचाला इलाके से गुजर रही थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपित ने तीन राउंड गोलियां चलाईं और मौके से भाग निकला। West Bengal:

Read Also: आपस में टकराइ दो बाइक! पिछे से ट्रक ने मारी टक्कर…1 व्यक्ति की मौत, 2 घायल

पुलिस महानिरीक्षक का कहना था कि आज सुबह हमारी एक एस्कॉर्ट पार्टी आयी थी, वो तीन आरोपितों को, दो महिला और एक पुरुष आरोपित जो अपना रायगंज करेक्शन होम से इस्लामपुर कोर्ट में पेश करने के लिए लायी थी। ये जब लौट रहा था, तो अचानक आरोपित अचानक हमारी एस्कॉर्ट पार्टी को उसने बोला कि उसे नेचर कॉल अटेंड करनी है। इसके बाद वो नीचे उतरा और नेचर कॉल करने के बहाने वो अचानक भाग निकला। अभी हमारी टीम काम कर रही हैं। हम इस पर काम कर रहे हैं और ये पता लगाने का प्रयास भी कर रहे है कि आरोपित के पास से कहां से हथियार आया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *