अवैध संबंध के शक में पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या, पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार

Crime News: Wife stabbed to death on suspicion of illicit relationship, police arrested husband, Bengaluru, Hebbagodi, Shocking Incident, Man, Suspicion of Illicit Affair, Sons School, Wife, Stabbed to Death, police arrested,

Crime News: बेंगलुरू के हेब्बागोडी इलाके में एक व्यक्ति ने अवैध संबंध के शक के चलते अपने बेटे के स्कूल के पास ही अपनी पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। ये घटना अनेकल कस्बे के पास विनायकनगर में हुई।

Read Also: गुजरात में उतारा गया चार रेलवे ट्रैक पर 100 मीटर लंबा स्टील गर्डर

बता दें, 29 साल की श्रीगंगा अपने बेटे को स्कूल छोड़ने जा रही थी। तभी उसके 32 वर्षीय पति मोहन राजू ने बीच सड़क पर उसे रोक लिया और अचानक चाकू से हमला कर दिया। ये घटना स्कूल के पास हुई जिससे वहां मौजूद लोग भी दंग रह गए। मोहन राजू और श्रीगंगा की शादी को सात साल हो चुके थे लेकिन दो साल पहले मोहन राजू को शक हुआ कि श्रीगंगा का किसी अन्य से संबंध है। इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे।

Read Also: ”तेजस्वी को CM बनाना है, हम किसी के सामने नहीं झुकेंगे”- Lalu Yadav

आठ महीने पहले दोनों अलग हो गए थे और श्रीगंगा अपने बेटे के साथ अलग रहने लगी थी। मंगलवार 4 फरवरी की रात मोहन राजू अपने बेटे को देखने के लिए श्रीगंगा के घर गया था। उसी दौरान दोनों के बीच फिर से बहस हो गई। बुधवार 5 फरवरी की सुबह जब श्रीगंगा अपने बेटे को स्कूल छोड़ने के लिए निकली तब मोहन राजू ने अचानक उस पर चाकू से कई वार कर दिए। लोगों ने तुरंत श्रीगंगा को एक निजी अस्पताल पहुंचाया लेकिन गंभीर चोटों की वजह से उसकी मौत हो गई। हेब्बागोडी पुलिस ने राजू को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *