Crime News: दिल्ली पुलिस ने रविवार को शहर की दुकानों पर ग्राहक बनकर आभूषण चुराने वाले एक जोड़े को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपी की पहचान 35 साल के राजीव और उसकी 34 साल की पत्नी सान्या के रूप में हुई है। दोनों पंजाब के अमृतसर के रहने वाले हैं और नशे के आदी हैं।पुलिस ने बताया कि उन्होंने इस साल अप्रैल से बुराड़ी, पश्चिम विहार, आईएसबीटी मोनेस्ट्री मार्केट, लाजपत नगर, खान मार्केट और द्वारका सहित कई इलाकों में कम से कम सात चोरियां की हैं, जिनमें से तीन के संबंध में एफआईआर दर्ज की गई हैं।Crime News
Read also- UP: CM योगी का कड़ा संदेश, अराजकता फैलाने वाले शरारती तत्वों पर होगी सख्त कार्यवाही
पुलिस के अनुसार दोनों ने एक तय तरीका अपनाया।राजीव दुकानदारों से बातचीत करता था, जबकि सान्या झटपट आभूषणों की जेबें भर लेती थी। पकड़े जाने से बचने के लिए वे अक्सर अपना हुलिया और मोबाइल नंबर बदलते रहते थे।जुलाई में द्वारका दक्षिण स्थित एक आभूषण की दुकान में हुई चोरी की जांच के दौरान ये गिरफ्तारियां की गईं।पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें एक जोड़ा दुकान में घुसकर आभूषण चुराते हुए दिखाई दिए।Crime News
Read also-Sports News: मिथुन मन्हास बने BCCI अध्यक्ष, रोजर बिन्नी को किया रिप्लेस
बाद में कैब बुकिंग के ज़रिए उनकी गतिविधियों पर नज़र रखी गई, जिससे पुलिस को संदिग्धों तक पहुँचने में मदद मिली।तकनीकी निगरानी के आधार पर छापेमारी की गई, जिसके बाद दंपति को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से एक सोने की अंगूठी, एक जोड़ी सोने की बालियाँ, एक सोने का लॉकेट और 8,000 रुपये नकद बरामद किए गए।Crime News
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि पंजाब में आर्थिक तंगी के बाद दोनों नशे की लत में पड़ गए थे।खुद को गुज़ारा चलाने के लिए उन्होंने दिल्ली की आभूषण दुकानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया।उन्होंने चोरी का सामान कालकाजी स्थित एक ‘सोने के बदले नकद’ दुकान पर बेचने की बात कबूल की।अब तक दंपति की कोई पूर्व आपराधिक संलिप्तता नहीं पाई गई है।चोरी के आभूषणों की दुकानों और खरीदारों का पता लगाने के लिए आगे की जाँच जारी है।Crime News