ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की आने फ़िल्म विक्रम मेधा इन दिनों चर्चा में है फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन पुष्कर-गायत्री ने किया है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान के जबरजस्त एक्शन देखने को मिलेंगे। फिल्म को बड़े लेवल पर रिलीज करने की तैयारी हो रही है। Vikram vedha song,
कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। वहीं अब ये फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को विश्व में 100 देशों से अधिक में रिलीज करने कि योजना है। यह फिल्म 2017 की तमिल भाषा की हिट ‘विक्रम वेधा’ की रीमेक है। जिसका निर्देशन लेखक-निर्देशक पुष्कर और गायत्री ने किया है और इसमें आर. माधवन और विजय सेतुपति ने अभिनय किया था।
फ़िलहाल फील का एक गाना अल्कोहोलिया रिलीज कर दिया गया। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया है। गाने का पोस्टर ऋतिक रौशन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है। गाने में ऋतिक रौशन के डांस मूव काफी शानदार है।
यह भारतीय लोककथा ‘विक्रम और बेताल’ पर आधारित एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। जिसमें एक सख्त पुलिस अधिकारी विक्रम की कहानी के बारे में बताया जाता है।, जो एक सख्त गैंगस्टर वेधा को पकड़ने और मारने के लिए निकलता है। फिर दोनों के बीच चूहे और बिल्ली का खेल शुरू हो जाता है। जहां वेधा, एक मास्टर कहानीकार, विक्रम को कहानियों की एक श्रृंखला के माध्यम से परतों को पीछे हटाने में मदद करता है, जिससे नैतिक अस्पष्टताएं पैदा होती हैं। इस फिल्म में ऋतिक रौशन ने गैंगस्टर की भूमिका निभाई है वहीं सैफ अली खान एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में है। Vikram vedha song,
Read also: पीसीआर की गाडिय़ों पर भी लगेंगे विशेष उपकरण, डायल 112 के बाद पहुंचेंगी ये गाडिय़ां
फिल्म का निर्माण टी-सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने फ्राइडे फिल्मवर्क्स, जियो स्टूडियोज और वाईनॉट स्टूडियोज के सहयोग से किया है। निर्माताओं में भूषण कुमार, एस. शशिकांत और भूषण कुमार शामिल हैं। रिलायंस एंटरटेनमेंट ने फिल्म के अंतरराष्ट्रीय वितरण के लिए होम स्क्रीन एंटरटेनमेंट के साथ गठजोड़ किया है। Vikram vedha song,
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
