3 करोड़ से ज्यादा के 318 आईफोन लेकर चोर थे फरार, पुलिस ने किया 2 आरोपियों को गिरफ्तार

Crime: Thieves absconded with 318 iPhones worth more than Rs 3 crore, 2 accused arrested, Delhi Thieves stole iPhones, worth rs 3.5 crore, police recovered 318 iphones, south west police, delhi crime news, delhi news, #delhi, #delhincr, #chori, #policeman, #iphone, #southwest, #southwestdelhi, #CrimeNews, #DelhiNews-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Crime: वसंत कुंज नॉर्थ थाना की पुलिस टीम ने करोड़ों के मोबाइल चोरी करने का खुलासा करते हुए 18 घंटे के अंदर दिल्ली और पंजाब में छापा मारकर साढ़े तीन करोड़ के 318 मोबाइल बरामद किए और दो लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने मंगलवार को ये जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आरोपितों की पहचान दिल्ली के बामनोली गांव निवासी मनदीप सिंह और हरियाणा के पंचकूला निवासी सचिन के रूप में हुई है।

Read Also: Delhi: नामी बर्गर किंग के आउटलेट में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक शक्श की मौत

बता दें, 17 जून सोमवार को रामेश्वर सिंह की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई थी। उनके दिल्ली के महिपालपुर में बने गोदाम से नए एप्पल आईफोन चोरी होने की बात सामने आई थी। डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि 320 मोबाइल मुंबई से दिल्ली आ रहे थे। जिस गाड़ी से मोबाइल को लाया गया था, उसका ड्राइवर मनदीप ने प्लान बनाया और फिर गाड़ी को बामनोली इलाके में ले गया। वहां से मोबाइल को निकालकर दूसरे जगह पर छुपाकर रख दिया और फिर उस गाड़ी को समालखा इलाके में छुपाकर रख दिया और वहां से फरार हो गया। उसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया।

Read Also: Tripura: भारी बारिश से नेशनल हाईवे बंद, सड़क पर लगा लंबा जाम

एसीपी सत्यजीत सरीन की देखरेख में एसएचओ राजीव कुमार की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने पहले मनदीप को गिरफ्तार किया गया और फिर उससे पूछताछ हुई, तो सचिन को भी पकड़ा गया। इसकी प्लानिंग मनदीप ने की थी, लेकिन बाकी का प्लान, उसको छुपाने और रहने के लिए जगह सचिन ने दी थी। पुलिस ने बताया कि सचिन बेलदारी का काम करता था और मनदीप पांच साल से ड्राइविंग कर रहा था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *