Ambala: हरियाणा के अंबाला में बुधवार यानी की आज 19 जून की सुबह लोगों ने इंटरनेशनल योग डे से पहले योगा किया। इस साल ‘इंटरनेशनल योग डे’ 21 जून को श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर(एसकेआईसीसी) में मनाया जाएगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी भी हिस्सा लेंगे।
Read Also: 3 करोड़ से ज्यादा के 318 आईफोन लेकर चोर थे फरार, पुलिस ने किया 2 आरोपियों को गिरफ्तार
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दिसंबर 2014 में हर साल 21 जून को इंटरनेशनल योग डे
के रूप में मनाने की घोषणा की थी। दिसंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) का ‘इंटरनेशनल योग डे’ प्रस्ताव प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर आया था और इसे सर्वसम्मति से पारित किया गया था। 2015 से ‘इंटरनेशनल योग डे’ दुनिया भर में मनाया जाता है।
पिछले साल ‘इंटरनेशनल योग डे’ के ग्लोबल सेलिब्रेशन का नेतृत्व पीएम मोदी ने अमेरिका के न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में किया था, जबकि नेशनल सेलिब्रेशन का नेतृत्व मध्य प्रदेश के जबलपुर में उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया था। केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने बताया कि इस साल ‘योगा फॉर स्पेस’ नाम से अनोखी पहल शुरू की गई है। जिसमें इसरो के सभी वैज्ञानिक और अधिकारी कॉमन योग प्रोटोकॉल के तहत योग करते नजर आएंगे।
Read Also: Tripura: भारी बारिश से नेशनल हाईवे बंद, सड़क पर लगा लंबा जाम
एसडीएम दर्शन कुमार ने बताया कि आज हमारी सुबह-सुबह मैराथन दौड़ थी। इसमें लगभग 500 के करीब बच्चों ने भाग लिया है और बहुत ही अच्छा बच्चों में उत्साह है साथ ही हमारी पूरी तैयारी में है। पूरे प्रोग्राम में लगभग तीन हजार से ज्यादा लोग पार्टिसिपेट करेंगे। इसमें स्कूली बच्चें कॉलेज के बच्चें और आईटीआई से भी शामिल होंगे।