सीएसआईआर-यूजीसी-नेट परीक्षा को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने स्थगित कर दिया है। एजेंसी ने लॉजिस्टिक का कारण बताया है। 25 जून से 27 जून के बीच परीक्षा होनी थी। भारतीय नागरिकों को सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति, पीएचडी में प्रवेश और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के पुरस्कार देने के लिए जून 2024 में संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट की परीक्षा है।
Read Also:Delhi: दौरे पर आईं बांग्लादेश की PM शेख हसीना ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से की बातचीत
एनटीए ने कहा कि कुछ अपरिहार्य परिस्थितियों और संचालन से जुड़े मुद्दों के कारण इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। परीक्षा का सुधारित शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। भारतीय नागरिकों को सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति, पीएचडी में प्रवेश और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के पुरस्कार देने के लिए जून 2024 में संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा होगी।
Read Also:लोकसभा चुनाव के सफल समापन के बाद अब आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा चुनाव आयोग
शिक्षा मंत्रालय ने हाल ही में यूजीसी-नेट परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया था। परीक्षा के एक दिन बाद ही सरकार ने इसे रद्द करने की घोषणा की, जो सभी को हैरान कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट फिलहाल एनटीए की नीट की मेडिकल एंट्रेस परीक्षा की समीक्षा कर रहा है। अब सीएसआईआर-यूजीसी-नेट की परीक्षा स्थगित होने से महत्वपूर्ण प्रश्न उठ रहे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
