पैसा डबल करने के नाम पर 91 वर्षीय बुजुर्ग के साथ 80.43 लाख रुपए की साइबर ठगी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार । मामला फरीदाबाद का है जहां सेंट्रल साइबर थाना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो पैसा डबल करने के नाम पर धोखाधड़ी किया करता था और फिर पैसे वापस निकलवाने के नाम पर भी पैसा लेता था । पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8 मोबाइल फोन ,11 सिम कार्ड और ₹140000 नगद बरामद किए है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है जिससे कि और मामलों का खुलासा हो सके ।
पुलिस की गिरफ्त में नजर आ रहे इन लोगों पर यह आरोप है कि यह लोग पैसा डबल करने के नाम पर लोगों को अपने झांसे में लेते और फिर उनसे पैसा ठग लिया करते थे । आरोपियों के हौसले इस कदर बुलंद थे कि फिर वह पैसे वापस देने के नाम पर भी और पैसे ले लेते थे । दरअसल फरीदाबाद पुलिस ने 11 अप्रैल 2023 को एक शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया था जिसमें इंडियन ऑयल के एक रिटायर्ड 91 वर्षीय बुजुर्ग ने कहा था कि 2021 से लेकर 2023 के बीच उससे 80.43 लाख रुपए हड़प लिए गए । जब उन्हें धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो वह थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई ।
Read also –पहलवानों का धरना रहेगा जारी, छलक उठे पहलवानों के आंसू….जानिए क्या है पूरा मामला
शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में पहले तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया और फिर उनसे मिली जानकारी के आधार पर दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस के मुताबिक आरोपी पैसा डबल करने के नाम पर धोखाधड़ी करते थे। आरोपी सेवी , आरबीआई, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और बैंक अकाउंट के फर्जी दस्तावेज बनाकर पीड़ित को व्हाट्सएप पर भेजते थे जिसमें वह इससे पहले कई लोगों के पैसे डबल करने की बात कहते थे । व्यक्ति कम समय में पैसा डबल होने के लालच में फंस जाता था और फिर अपनी जीवन भर की पूंजी इन साइबर ठगों को दे बैठता था । फिलहाल पुलिस इन सभी आरोपियों से पूछताछ में जुटी है जिससे कि पता चल सके की आरोपियों ने कहा और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
