Kargil में विजय दिवस पर श्रीनगर से लेह तक निकली साइकिल रैली

Kargil Vijay Diwas:

Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस समारोह 24 से 26 जुलाई तक कारगिल के द्रास में आयोजित किया जाएगा ।26 जुलाई को मनाया जाने वाला यह वार्षिक उत्सव 1999 के कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की उल्लेखनीय जीत का सम्मान करता है।कर्नाटक के 16 साइकिल सवारों ने जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से कारगिल की यात्रा शुरू की है। ये अभियान 25वें कारगिल विजय दिवस के मौके पर आयोजित किया गया है।

Read also-Union Budget : कोटा में बिजनेस और एकेडमिक सेक्टर से जुड़े लोगों ने GST दरों में कटौती की मांग की

Cycle Adventure India ने की भावुक अपील- साइकिल एडवेंचर इंडिया के सदस्यों ने कहा कि ये अभियान 1999 की लड़ाई के जांबाज शहीदों को उनकी श्रद्धांजलि है।साइकिल अभियान के सदस्यों ने कहा कि शहीदों को श्रद्धांजलि देने के अलावा अभियान का और भी मकसद है- साइकिल का इस्तेमाल करना और कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के लिए लोगों को जागरुक करना।

सैनिकों को किया गया याद- उत्साही साइकिल सवार मशहूर बुलेवार्ड रोड से होते हुए श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर करीब दो सौ दो किलोमीटर की यात्रा करेंगे।सदस्यों ने बताया कि ये अभियान महज साइकिलिंग कार्यक्रम नहीं। ये जांबाजों के लिए सम्मान है, देश के लिए आभार है, भाईचारे का संदेश है और कोमल भावनाओं का इजहार है।1999 की कारगिल लड़ाई में पाकिस्तान पर भारत की जीत का जश्न मनाने के लिए हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। उस लड़ाई में बहादुर सैनिकों ने कारगिल में पहाड़ों की चोटियों पर कब्जा करने वाली पाकिस्तानी सेना को खदेड़ दिया था।

Read also-यूनेस्को की विश्व धरोहर समिति हमें एक होने के लिए प्रेरित करती है- केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

यशनीत कौर, संस्थापक साइकिल एडवेंचर इंडिया- यशनीत कौर ने कहा हम लोग कारगिल दिवस के मौके पे हम लोगों ने श्रीनगर से शुरू किया है। वी विल बी गोइंग टू लेह। और रास्ते में हम लोग कारगिल में रुकेंगे और कारगिल वॉर मेमोरियल में जाके वी विल पे आवर ट्रिब्यूट टू देम। सो वी आर 16 राइडर्स। ऑल ऑफ देम आर फ्रॉम कर्नाटक। एक बंदा चेन्नई से है। तो इन सबको एक उत्साह है कि हमें माउंटेन्स कवर करने हैं।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *