Cyclone Michaung: लगातार हो रही बारिश की वजह से चेन्नई एयरपोर्ट पर परिचालन मंगलवार सुबह 9:40 बजे से रात 11 बजे तक बंद कर दिया गया। बारिश से टरमैक प्रभावित होने और रनवे पर पानी भरने की वजह से लगभग 70 उड़ानें रद्द कर दी गईं हैं।चक्रवात मिचौंग की वजह से हुई मूसलाधार बारिश ने चेन्नई और पड़ोसी जिलों में तबाही मचाई है।कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बेंगलुरू की तरफ मोड़ दिया गया है।बारिश के चलते तिरूपति और विशाखापट्टनम एयरपोर्ट बंद होने की वजह से अधिकारियों ने यात्रियों को उड़ानों की जानकारी के बारे में पता करने को कहा है।
Read Also-स्मिता श्रीवास्तव के दुनिया में सबसे लंबे बाल, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज
तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले के गुडुवनचेरी में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश की वजह से चेन्नई-त्रिची नेशनल हाईवे पर पानी भर गया है।चेन्नई-त्रिची नेशनल हाइवे सोमवार को पूरी तरह से बंद हो गया था। हालांकि फिलहाल इसे वन-वे ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया है।गुडुवनचेरी झील में जल स्तर लगातार बढ़ने की वजह से इलाके में बाढ़ आ गई है। इसकी वजह से आस-पास के इलाकों में रहने वाले करीब दो हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं।
रिहायशी इलाके लगातार दूसरे दिन भी पानी से घिरे हुए हैं। लोगों की शिकायत है कि पांच नहरों का रखरखाव ठीक से नहीं किया गया, जिसकी वजह से बाढ़ आ गई है।फायर ब्रिगेड के अधिकारी बाढ़ की वजह से घरों में फंसे लोगों तक खाने-पीने का सामान पहुंचाने के लिए नावों का इस्तेमाल कर रहे हैं।तमिलनाडु सरकार ने मंगलवार को चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी और निजी ऑफिसों और बैंकों में छुट्टी घोषित कर दी है।निजी कंपनियों से का गया है कि वो प्रभावित इलाकों में रहने वाले कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा दें।
( Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
