Dinesh Phadnis Death: सीआईडी फेम एक्टर दिनेश फडणीस का निधन, मुंबई के अस्पताल में ली आखिरी सांस

(अजय पाल)Dinesh Phadnis Death: सीआईडी एक्टर दिनेश फडनिस जिन्हें सभी फ्रेडरिक्स  के नाम से जानते थे।वह अब इस दुनिया में नहीं रहे। सोमवार 4 दिसंबर देर रात उनका निधन हो गया।दिनेश फडनिस 2 दिसंबर से वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। हार्ट अटैक आने के बाद दिनेश को बीते कुछ दिनों से मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।अभिनेता के निधन के बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

CID में इंस्पेक्टर बनकर मिली पहचान – अभिनेता दिनेश फडनिस की बात करें तो उन्हें पॉपुलर टीवी शो CID से बड़ी पहचान मिली थी. इस शो में वो इंस्पेक्टर फ्रेडिक्स का रोल किया था।जो दर्शकों को खूब पसंद आय़ा था।57 साल की कम उम्र ही अभिनेता दिनेश का यूं चले जाने से फैंस का दिल टूट गया है.एक्टर का परिवार और करीबी दोस्त भी उनके जाने से काफी दुखी हैं।

Read also-चक्रवात मिचौंग: चेन्नई एयरपोर्ट पर पानी भरने की वजह से 70 उड़ानें रद्द

जिंदगी की जंग हारे दिनेश –अभिनेता का अंतिम संस्कार आज यानि 5 दिसंबर को होगा। सीआईडी शो को सभी एक्टर उनके आवास पर मौजूद है। वे परिवार के साथ संवेदना व्यक्त कर रहे है।आपको बता दे कि दिनेश की  हालात गंभीर थी।वे अस्पताल में वेटिलेटर सपोर्ट पर थे।वे लिवर डैमेज से लड़ाई लड रहे थे। दिनेश का अंतिम संस्कार दौलत नगर श्मशान घाट में किया जाएगा।

टीवी शोज और फिल्मों में काम किया – सीआईडी शो में काम करने के अलावा एक्टर ने कई टीवी शोज और फिल्में भी की हैं.उन्होंने लोगों का पसंदीदा तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी काम किया है. इसके अलावा वो Super 30 और सरफरोश जैसी फिल्मों में बतौर सपोर्टिंग एक्टर भी नजर आ चुके हैं.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *