नई दिल्ली(विश्वजीत झा): दिल्ली में रह रहे पूर्वांचल के लोगों के लिए अच्छी खबर है। डीडीएमए की बैठक में छठ पूजा के सार्वजनिक आयोजन को शर्तों के साथ मंजूरी दे दी गई है।
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इसकी घोषणा की। सरकार के फैसले का पूर्वांचल के संगठनों ने भी स्वागत किया है।
चुनावी मौसम में दिल्ली में छठ पर गरमाई राजनीति के बीच डीडीएमए ने इसके सार्वजनिक आयोजन की मंजूरी दे दी है।
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि कोरोना के मामले लगातार नियंत्रण में है पर शर्तों के साथ छठ के सार्वजनिक आयोजन को मंजूरी दी गई है।
घाट पर व्रतियों और श्रद्धालुओं को कोरोना नियमों का पालन करना होगा। छठ घाटों पर ज्यादा भीड़ इकट्ठा ना हो इसके लिए भी इंतजाम किए जाएंगे।
दिल्ली सरकार की घोषणा के साथ ही छठ घाटों पर तैयारी भी शुरू कर दी गई है। आईटीओ घाट पर सफाई करते नजर आए।
पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी भी घाट पर व्यवस्था देखने पहुंचे। इस बीच डीडीएमए के फैसले का छठ आयोजन करने वाली समितियों ने स्वागत किया है।
अक्टूबर को डीडीएमए की बैठक में छठ पूजा के सार्वजिनिक आयोजन पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया था। जिसके बाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और अलग-अलग छठ आयोजन समितियों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई।
बीजेपी कांग्रेस ने सड़क पर प्रोटेस्ट भी किया, जिसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर छठ पूजा के आयोजन की इजाजत देने की मांग की थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
