Death Threat: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और BJP के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ को किसी ने जान से मारने की धमकी दी है। मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में आए धमकी भरे फोन कॉल में कहा गया है कि “उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ 10 दिन में अपना इस्तीफा दे दें नहीं तो बाबा सिद्दीकी की तरह मारेंगे”। इस फोन कॉल के बाद मुंबई पुलिस से लेकर यूपी पुलिस तक अलर्ट हो गई है और मामले की जांच में जुट गई है।
Read Also: दिवाली के बाद दिल्ली-NCR की हवा में घुला जहर, बेहद खराब स्थिति में दर्ज हुआ AQI
देश और प्रदेश की राजनीति में बड़ा सनातनवादी चेहरा माना जाने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और BJP के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर से किसी ने जान से मारने की धमकी दी है। मुंबई पुलिस के पास शनिवार शाम आई एक संदिग्ध फोन कॉल में एक शख्स ने धमकी भरे स्वर में कहा है कि “उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ 10 दिन में अपना इस्तीफा दे दें नहीं तो बाबा सिद्दीकी की तरह मारेंगे”। बता दें, अभी कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड में अच्छी पहचान रखने वाले महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसकी चर्चाएं और जांच अभी तक जारी है।
CM योगी को मिली जान से मारने की धमकी के बाद महाराष्ट्र पुलिस और यूपी पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। इससे पहले भी उन्हें ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है कि ये कॉल कहां से आई और किसने ये धमकी दी है। इससे पहले इसी साल मार्च में भी CM योगी को जान से मारने के लिए धमकी भरा फोन आया था। वहीं दिसंबर 2023 में भी CM योगी, STF चीफ और श्री राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
Read Also: Fire: अलीपुर के पेपर रोल गोदाम में लगी भीषण आग, CM आतिशी ने जताई चिंता
ताजा जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी भरे संदेश भेजने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस सतर्क है क्योंकि आदित्यनाथ के राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए महाराष्ट्र आने की संभावना है और उन्होंने धमकी भरे संदेश की जांच शुरू कर दी है और इस मामले में एक महिला को अपनी गिरफ्त में लिया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
