December Travel Destinations: भारत की ऐसी जगहें हैं घूमने के लिए बेस्ट और किफायती; आप भी बना लें यहां घूमने का प्लान

(अजय पाल)December Travel Destinations in India: साल 203 की आखिरी ट्रिप को क्या आप भी खास बनाना चाहते हैं? या फिर दिसंबर में होने वाली सर्दियों में कही आप घूमने का प्लान बना रहे है।ऐसे में आप देश के बाहर नहीं बल्कि भारत में ही सर्दी का मजा उठा सकते हैं।सर्दियों में हमेशा से ही दिसंबर का महीना खास रहा है। ये साल का आखिरी महीना होता है और ऐसे में कई लोग इस महीने में घूमने के ज्यादा प्लान रहते हैं।अगर आप भी सर्दियों में ट्रैवलिंग का मजा उठाना चाहते हैं तो अपने मजे को दुगना करने के लिए आप भारत में इन खास तीन जगहों पर जा सकते हैं।आए जानते है

1.ऋषिकेश- अगर आपको एडवेंचर एक्टिविटी करने का मन है तब आप घूमने के लिए ऋषिकेश  जा सकते है   के लिए पर्यटकों के बीच मशहूर ऋषिकेश सिर्फ गर्मियों में ही नहीं बल्कि सर्दियों में भी घूमने के लिए बेस्ट टूरिस्ट शहर  है। यहां आप धार्मिक जगह से लेकर अन्य रोमांच का मजा उठा सकते हैं। दोस्त, परिवार या सोलो ट्रिप के लिए भी ऋषिकेश एक बेस्ट जगह मानी गयी है।

2.उदयपुर- दिसंबर के महीने में आप भी अगर आप बर्फबारी का आनंद लेना चाहते है।ऐसे में  उदयपुर  घूमना जा सकते है यहां आप राजस्थानी पकवान से लेकर शॉपिंग का मजा उठा पाएंगे। उदयपुर को झीलों का शहर भी कहा जाता है वहां जाकर  बोटिंग करने के साथ साथ  मानसून पैलेस में भी जरूर जाएं।

Read also-Weight Loss Drink: पेट की जिद्दी चर्बी पिघलाने के लिए रोज सुबह पिएं ये ड्रिंक्स

3.हिमाचल प्रदेश – हिमाचल प्रदेश में कई ऐसी घूमने वाली जगहें हैं जहां प्राकृतिक नजारों का आनंद ले सकते है। इनमें से एक पहाड़ियों की रानी कही जाने वाली जगह शिमला भी है। सर्दियों में इस जगह का नजारा बड़ा ही खास होता है।हरियाली से भरी ये जगह बर्फ से ढकी हुई होती है जिसे देखकर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा।शिमला में जाकर आप  क्रिसमस या नए साल का जश्न मना सकते हैं। इसके नजदीक में और भी कई जगहें जहां जाकर आप अपनी छुट्टी को और ज्यादा यादगार बना सकते हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *