Rajnath Singh News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि वो महाराष्ट्र के भंडारा की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुए विस्फोट से बहुत दुखी हैं। इस हादसे में आठ लोगों के मारे जाने की आशंका है।सिंह ने कहा कि विस्फोट वाली जगह पर बचाव दल तैनात हैं और प्रभावित लोगों की मदद की जा रही है।
Read also-CM Atishi News: केजरीवाल की सुरक्षा पर सियासी घमासान तेज, CM आतिशी ने केंद्र सरकार पर लगाए ये आरोप
उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा, “महाराष्ट्र के भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। बचाव दल घटनास्थल पर तैनात हैं। प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।”पुलिस और जिला अधिकारियों के अनुसार, विस्फोट जवाहर नगर इलाके में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के एलटीपी सेक्शन में सुबह करीब 10.30 बजे हुआ।
Read also-Sports: खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे बोली- विश्व कप जीत के बाद खेल मंत्रालय खो-खो को गंभीरता से लेगा
महाराष्ट्र में दर्दनाक हादशा-महाराष्ट्र के भंडारा जिले में शुक्रवार को सुबह एक आयुध फैक्ट्री में विस्फोट हो जाने से आठ लोगों की मौत हो गई।पुलिस के अधिकारियों ने ये जानकारी देते हुए बताया कि फैक्ट्री में राहत और बचाव कार्य जारी है।रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि घटनास्थल पर जीवित बचे लोगों के लिए बचाव और मेडिकल दल तैनात किए गए हैं।डीएम संजय कोल्टे ने बताया कि विस्फोट सुबह करीब साढ़े 10 बजे आयुध के परिसर में हुआ।
