Delhi Accident: विवेक विहार के बेबी केयर सेंटर में लगी आग, 7 नवजात की मौत

Delhi Accident: Fire breaks out in baby care center of Vivek Vihar, 7 newborns die, Vivek Vihar baby care centre , Vivek Vihar News, Fire in baby care centre, baby care centre In Vivek Vihar, Delhi News, Fire in Baby care center in Delhi, fire breaks out at Vivek Vihar baby care centre, infants died in Delhi, #vivek, #delhi, #fire, #babycare, #Crime-youtube-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Delhi Accident: शनिवार 25 मई की रात पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में एक शिशु देखभाल केंद्र में भीषण आग लगने से सात बच्चों की मौत हो गई। 12 बच्चों को कल देर रात बचाया गया था, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान 7 बच्चों की मौत हो गई और 5 बच्चे अस्पताल में  वेंटीलेटर पर हैं।

Read Also: नर को मादा बनाना हुआ बेहद आसान-वैज्ञानिकों ने किया क्रोमोसोम्स के साथ ये काम

अधिकारियों ने बताया कि बिल्डिंग से 12 नवजात शिशुओं को बचाया गया। डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग के मुताबिक, बचाव अभियान अभी भी जारी है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। अतुल गर्ग ने कहा कि विवेक विहार क्षेत्र के ब्लॉक बी, आईटीआई के पास, बेबी केयर सेंटर से आग लगने की सूचना मिली थी। नवजात बच्चों को एम्बुलेंस से इलाज के लिए पूर्वी दिल्ली एडवांस एनआईसीयू अस्पताल, डी-237, विवेक विहार ले जाया गया। ये घटना उस दिन हुई है जब गुजरात के राजकोट शहर में गेमिंग जोन में आग लगने से और इमारत ढह जाने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *