( सत्यम कुशवाह ), Delhi AQI- देश की राजधानी दिल्ली प्रदूषण की चादर में लिपटी हुई है। दिल्लीवाले स्वच्छ हवा के लिए तरस रहे हैं, लेकिन राजधानी का AQI लगातार बहुत ही खराब श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है। दिल्ली के कई इलाकों में शुक्रवार सुबह AQI 350 से 400 के आसपास ही दर्ज किया गया है।
आपको बता दें, दिल्ली की वायु गुणवत्ता शुक्रवार सुबह “बहुत ही खराब” श्रेणी में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शुक्रवार सुबह आठ बजे अशोक विहार का AQI 322, बवाना का AQI 350, द्वारका सेक्टर-8 का AQI 319, रोहिणी का AQI 324 और मुंडका का AQI 348 दर्ज किया गया। इस बीच, आनंद विहार, डीटीयू, नजफगढ़ और आईजीआई एयरपोर्ट जैसे कई स्थानों का AQI एक ही समय में “खराब” श्रेणी में रहा। प्रदूषण के साथ-साथ अब सर्दी का सितम भी जारी है। सुबह-सुबह 91फीसदी आर्द्रता के साथ तामपान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Read Also: दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज से शुभारंभ, सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष
गौरतलब है, शून्य से 50 के बीच AQI को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI ‘गंभीर’ माना जाता है। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
