दिल्ली- दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पेश किए गए विश्वास प्रस्ताव पर शनिवार को वोटिंग हुई। इस वोटिंग के दौरान AAP के 62 में से 54 विधायक मौजूद रहे और सीएम केजरीवाल ने विश्वास प्रस्ताव को जीत लिया।
आपको बता दें, शनिवार को दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से लाया गया विश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित हो गया। विश्वास प्रस्ताव के दौरान सदन में आम आदमी पार्टी के 62 में से 54 विधायक मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने सदन में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी चुनौती है और यही वजह है कि उस पर चौतरफा हमले हो रहे हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि उनकी सरकार के पास सदन में बहुमत है, लेकिन उसे विश्वास प्रस्ताव लाने की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि बीजेपी उनकी विधायकों को तोड़ने और उनकी सरकार को गिराने की कोशिश कर रही थी। केजरीवाल ने कहा कि एएपी के किसी भी विधायक ने दल नहीं बदला है। उन्होंने कहा उनकी पार्टी के दो विधायक जेल में हैं, कुछ अस्वस्थ हैं और कुछ शहर से बाहर हैं।
( PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

