Delhi Assembly Poll 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। 30,000 से ज्यादा पुलिस कर्मी सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे, तो अर्धसैनिक बलों की 150 से ज्यादा कंपनियां को भी तैनात किया जाएगा। वहीं, कुछ जगहों पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी। स्पेशल सीपी और चुनाव सेल के प्रभारी, देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने पीटीआई वीडियो को सुरक्षा से जुड़ी तैयारियों के बारे में बताया.Delhi Assembly Poll 2025
Read also – IIT मद्रास ने अपनी तरह का पहला कैंसर जीनोम डेटाबेस किया लॉन्च
उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले ड्रग्स और शराब की रिकॉर्ड जब्ती हुई है। करीब 3,000 मतदान केंद्रों की पहचान संवेदनशील के रूप में की गई है और इनमें से कुछ जगहों पर ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया टीमें भी होंगी।
Read also- तमिलनाडु के राज्यपाल को वापस बुलाने की याचिका खारिज, SC ने कहा- ‘हम संविधान से भी बंधे हैं’
पुलिस ने चुनाव से पहले सीमा चौकियों पर निगरानी बढ़ा दी है। हथियारों, शराब और नशीली दवाओं की तस्करी सहित अवैध गतिविधियों पर नकेल कसी जा रही है। दिल्ली पुलिस ने कथित एमसीसी उल्लंघन के आरोप में 1,049 मामले दर्ज किए हैं और 510 कारतूस जब्त किए हैं। शस्त्र अधिनियम के तहत 482 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
