Delhi: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना शनिवार यानी आज 22 जून को राष्ट्रपति भवन पहुंचीं। राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंत्रियों ने उनका स्वागत किया। जानकारी के अनुसार शेख हसीना पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगी। दोनों देशों के बीच अलग-अलग सेक्टरों में समझौते किए जाएंगे। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना दो दिनों की भारत यात्रा पर शुक्रवार को दिल्ली पहुंची थीं। नई सरकार बनने के बाद ये उनकी पहली राजकीय यात्रा है।
Read Also: Delhi-NCR में CNG के बढ़े दाम, प्रतिकिलो 1 रुपये की हुई बढ़ोत्तरी
बता दें, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत के दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना ने एक दूसरे देशों के मंत्रियों और प्रतिनिधियों से मुलाकात की। 15 दिनों के भीतर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का भारत का दूसरा दौरा है। 9 जून को प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शेख हसीना पहले से ही शामिल थीं। आज हसीना और प्रधानमंत्री मोदी के बीच रेल, विद्युत और कनेक्टिविटी सहित कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।
Read Also: CSIR-UGC-NET की परीक्षा स्थगित, 25-27 जून के बीच होना था एग्जाम
बंगलादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातचीत के बाद कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। बंगालादेश की प्रधानमंत्री कल (रविवार) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मिलेगी। इसके बाद प्रधानमंत्री दोपहर का भोजन करेंगे। नई दिल्ली के इंदिरागांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बंगलादेश की प्रधानमंत्री का स्वागत विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में किया।
