BJP CEC Meeting: आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की रविवार शाम नई दिल्ली में बैठक हुई।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा के साथ गृह मंत्री अमित शाह सहित दूसरे सीईसी सदस्य शामिल हुए, क्योंकि उन्होंने जम्मू कश्मीर के पार्टी नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया।
Read also-लोक सभा अध्यक्ष ने जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर समस्त भारतवासियों को दीं शुभकामनाएं
पिछले हफ्ते, संभावित उम्मीदवारों की सूची को सीमित करने और चुनाव के लिए रणनीति बनाने के लिए, जम्मू कश्मीर के नेताओं ने दूसरे लोगों के साथ-साथ नड्डा और शाह के साथ एक लंबी बैठक की थी।विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए सीईसी बाद में हरियाणा के नेताओं के साथ बैठक करेगी।केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 18 और 25 सितंबर और एक अक्टूबर को तीन फेज में वोटिंग हो रही है।
Read also-Unified Pension योजना पर अर्थशास्त्री दीपा सिन्हा का बयान खूब हो रहा वायरल, जानें- क्या कुछ कहा
2014 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 25 सीटें जीती थीं।वहीं कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया है।हरियाणा में विधानसभा चुनाव एक ही फेज में एक अक्टूबर को होंगे।जम्मू कश्मीर और हरियाणा दोनों के लिए वोटों की गिनती चार अक्टूबर को होनी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
