नूंह में पुलिस ने चलाया सर्च अभियान, दिल्ली विस्फोट मामले में कई जगहों पर छापेमारी

Delhi Blast: Police launched a search operation in Nuh, raided several places in connection with the Delhi blast case.

Delhi Blast: हरियाणा पुलिस ने नूंह का संबंध दिल्ली विस्फोट को अंजाम देने वाले व्यक्ति से सामने आने के बाद वहां की मस्जिदों और मदरसों की गहन जांच शुरू कर दी है। नूंह के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सुनिश्चित करें कि इलाके में हर किसी के पास वैध पहचान पत्र हो। साथ ही जिले के बाहर से आने वाले लोगों की भी विशेष जांच की जा रही है।

Read Also: Mutual Funds: SEBI ने म्यूचुअल फंड नियमों में बदलाव के प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया के लिए समय सीमा बढ़ाई

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि सभी थाना प्रभारी, डीएसपी के साथ बैठक की गई है। उनके मुताबिक जितने भी मस्जिद, मदरसे हैं या शिक्षण संस्थान हैं, वहां पर बाहर से आकर रहने वाले व्यक्तियों की विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि कोई भी व्यक्ति बिना किसी पहचान के ना रह सके। उन्होंने कहा कि इस संबंध में बाहर से आने वाले व्यक्तियों के साथ – साथ पुरानी कार या दोपहिया वाहन खरीदने वाले जो लोग हैं, उनकी भी चेकिंग की जा रही है।  Delhi Blast

Read Also: 12 December: फिल्म ‘शोले’ का मूल संस्करण 12 दिसंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार

एसपी के मुताबिक किराए पर कमरा देने वाले लोगों को भी पुलिस से किराएदार से सत्यापन कराना जरूरी होगा ताकि देश विरोधी लोग यहां आकर ना रह सके। नूंह में ये कदम जांच में ये पता चलने के बाद उठाए जा रहे हैं कि मुख्य आरोपी उमर मोहम्मद ने दिल्ली के लाल किले के पास विस्फोट करने से कुछ समय पहले नूंह में एक कमरा किराए पर लिया था। पुलिस ने उस घर की घेराबंदी कर दी है जहां वो रुका था और उसके किसी भी साथी या संदिग्ध गतिविधि की पहचान के लिए तलाशी जारी है।  Delhi Blast

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *