दिल्ली में अगले कुछ दिनों के सफर करना मुश्किल हो सकता है जल्द ही पीडब्ल्यूडी विभाग चिराग दिल्ली फ्लाई ओवर का मरम्मतीकरण का कार्य शुरू करने जा रहा है जिसके चलते दिल्ली के कुछ यातायात को प्रभवित कर सकते है। जानकारी के मुताबिक फ्लाई ओवर के एक एक कैरिज -वे को 25 , 25 दिनों को लिए बंद किया जाएगा जिससे साउथ दिल्ली वासियों को खासी मुश्किलों का सामना करना पडे़गा। जिसका कार्य अगले सप्ताह से ही शुरू किया जा सकता है।
बता दें कि कई महीनो से चिराग फ्लाईओवर का मरम्मती करण का कार्य लटका हुआ था जिसके लिए कई बार ट्रैफिक पुलस से इसके लिए मनुमति भी मांगी गई कई कारणों वश नही हो पा रहा था जैसे अभी आश्रम फ्लाईवोअर का कारय काफी दिनो से चल रहा था फिर उसके बाद गणतंत्र दिवस तैयारियों के चलते रोकना पड़ा । लेकिन अब जल्द ही इसका कार्य शुरू होगी जिसके लिए ट्रैफिक पुनिस ने अनुनति भी देदी है।
Read also: दिल्ली में मेयर चुनाव होने से पहले ही बजट पास होने पर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर लगाएं आरोप
पीडब्ल्यूडी ने जानकारी दी है कि एक साथ सारे फ्लाई औवर को बंद नही करेंगे। जाम की समस्याओं को देखते हुए एक एक कैरेज को 25 दिनों के लिए बंद किया जाएगा। जिससे एक कैरिज का काम पूरा हो तब तक की दूसरें कैरिज को खोला जाएगा। बता दें कि इस कार्य के चलते मालवीयनगर , आईटीआई, साकेत, अंबेडकर, ग्रेटर कैलाश ,कालकाजी जैसी जाम की समस्या भारी देखी जा सकती है । जाम जैसी भीषण समस्या से निपटने के लिए पुलिस रूट डाइर्वजन तैयार कर रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

