Delhi: मोदी सरकार में मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने गुरुवार को दिल्ली में अपनी पार्टी के सांसदों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा, जब हालात हमारे खिलाफ थे, तब भी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया और हमने पांच सीटों पर चुनाव लड़ा और सभी लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की। आज पार्टी के सभी 5 सांसद आपके सामने मौजूद हैं। आज की बैठक का मकसद सांसदों को आपसे परिचित कराना है और सांसदों को आपसे परिचित कराना है।
Read Also: कैसे हो जाती है लू लगने से इंसान की मौत? कहीं ये कारण तो नहीं…
लोकजन शक्ति पार्टी (रामविलास) ने एनडीए के सहयोगी के तौर पर बिहार में पांच सीटों पर चुनाव लड़ा था, और पांचों सीट पर जीत दर्ज की थी। चिराग पासवान हाजीपुर में एक लाख 70 हजार 105 वोट के अंतर से चुनाव जीते थे। पीएम मोदी की नई सरकार में उन्हें खाद्य प्रसंस्करण उद्योग विभाग दिया गया है।
Read Also: New Delhi: रूसी कलाकारों की 101 कृतियों की प्रदर्शनी, भारत के साथ दोस्ती को दे रहे बढ़ावा
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि जब परिस्थितियां हमारे विरुद्ध थीं, तब भी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया और हमने पांच की पांच सीटें जीती। आज आपके सामने पार्टी के सभी पांचों सांसद मौजूद हैं। आज की बैठक इस उद्देश्य के साथ रखी गई है कि आप सबका परिचय पार्टी के सांसदों से होगी, पार्टी के सभी सांसदों का परिचय आपके साथ हो।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
