Delhi: क्रिसमस को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। उत्तर से लेकर दक्षिण तक हर शहर, हर कस्बा रंग-बिरंगी लाइटों और शानदार सजावट से खूबसूरत दिख रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मशहूर सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल की रौनक देखने लायक है। त्योहार के माहौल का आनंद उठाने के लिए हर शाम यहां स्थानीय लोगों से लेकर पर्यटक तक पहुंच रहे हैं। Delhi:
Read also- Maharstra: BMC चुनाव से पहले महाराष्ट्र में सियासत तेज, शिवसेना-MNS ने किया गठबंधन का ऐलान
कई विक्रेताओं ने क्रिसमस-थीम वाले खास प्रॉडक्ट बेचने के लिए यहां स्टॉल भी लगाए हैं।अगर दक्षिण का रुख करें, तो केरल का तिरुवनंतपुरम सालाना ‘त्रिवेंद्रम फेस्ट’ के रंगों से सराबोर है। शहर के बाजारों से लेकर घर तक रोशनी से जगमगा रहे हैं। लोगों में आकर्षण का केंद्र सौ साल पुराना एलएमएस चर्च है, जहां 120 फुट ऊंचा क्रिसमस ट्री लगाया गया है।Delhi:
Read also-Bollywood: मिर्जापुर द फिल्म’ की शूटिंग शुरू, एक्टर अली फजल ने शेयर किया वीडियो
क्रिसमस से पहले के आयोजनों में शामिल होने चर्च में हर शाम बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो रहे हैं।क्रिसमस ने हर समुदाय के लोगों को करीब ला दिया है, यही वजह है कि प्रेम, शांति और भाईचारे का संदेश देने वाले इस पर्व का स्वागत सब मिलकर कर रहे हैं।अलग-अलग तरह के बेहतरीन सूखे मेवों का इस्तेमाल कर बनाए गए गहरे रंग के ये पारंपरिक केक क्रिसमस की खास पहचान हैं। इसीलिए इस मौके पर इन केकों की मांग बहुत ज्यादा रहती है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की तमाम बेकरी इन प्लम केकों को बनाने में महारथ रखती हैं।Delhi:
देहरादून के बाजार क्रिसमस के रंग में कुछ उसी तरह डूबे हुए हैं, जैसे कि इन केकों को बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली लजीज सामग्री को रम में डुबोया जाता है। दुकान में सजे अलग-अलग स्वाद और अंदाज के केक ग्राहकों का स्वागत कर रहे हैं। अपना मनपसंद क्रिसमस केक खाने से कहीं चूक न जाएं, इसलिए लोग पहले ही ऑर्डर कर रहे हैं। Delhi:
