दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल हुए भावुक -पीएम मोदी को कही ये बात !

Kejriwal's Message to PM Modi

Kejriwal’s Message to PM Modi:मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- नमस्कार, आज मै प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के लिए एक संदेश और अपील देना चाहता हूं। आपने मुझे झुकाने और तोड़ने के लिए अभी तक बहुत कोशिशें की। आपने एक-एक करके मेरे कई विधायकों को गिरफ्तार किया, लेकिन मैं नहीं टूटा। फिर आपने मेरे मंत्रियों को गिरफ्तार किया, लेकिन आप मुझे नहीं झुका पाए। फिर आपने मुझे गिरफ्तार कर लिया,तिहाड़ में तरह-तरह से मुझे प्रताड़ित करके मुझे तोड़ने की कोशिश की, लेकिन मैं नहीं टूटा।”

Read also- Prajwal: पूर्व प्रधानमंत्री की अपने पोते और जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना को चेतावनी – भारत आकर जांच का सामना करें

“लेकिन आज तो आपने सारी हदें, सारी सीमाएं पार कर दीं।आपने मुझे तोड़ने के लिए मेरे बूढ़े और बीमार माता-पिता को निशाना बनाया।(You targeted my old and sick parents to break me) मेरी मां बहुत बीमार रहती है। वो कई बीमारियों का शिकार हैं। मोदी जी 21 मार्च को आपने जब मुझे गिरफ्तार किया था, उसी दिन दोपहर को वो अस्पताल से कुछ दिन बाद लौटी थीं छुट्टी लेकर। मेरे पिताजी 85 वर्ष के हैं ।उन्हें ठीक से सुनाई भी नही पड़ता। क्या आपको लगता है कि मेरे माता-पिता गुनहगार हैं? अपनी पुलिस से उनकी पूछताछ क्यों करवा रहे हैं? मेरे बूढ़े और बीमार माता-पिता को क्यों प्रताड़ित कर रहे हैं? आपकी दुश्मनी मुझसे है। मेरे माता-पिता को प्रताड़ित करना बंद कर दीजिए। भगवान सब कुछ देख रहे है।”(You have enmity with me. Stop harassing my parents. God is watching everything.”)

Read also- Gujarat: अस्पताल से डिस्चार्ज हुए शाहरुख खान, लू लगने के कारण हुए थे एडमिट

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *