दिल्ली हादसे में छात्रों का बड़ा दावा, प्रशासन पर लगाया आंकड़े छिपाने का आरोप

Delhi Coaching Incident: Students make big claim in Delhi accident, accuse administration of hiding figures, Delhi IAS coaching centre, IAS coaching centre flooded, flood in delhi IAS coaching centre, IAS students missing, Delhi police, #delhi, #delhincr, #DelhiNews, #ias, #flood, #DelhiPolice-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Delhi Coaching Incident: दिल्ली के राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर में बारिश के कारण पानी भरने से बड़ा हादसा हो गया। कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक पानी भर गया और कई छात्र वहां फंस गए। इस हादसे में 3 छात्रों ने अपनी जान भी गंवा दी। दिल्ली अग्निशमन विभाग ने बताया कि शाम करीब 7 बजे उन्हें सूचना मिली की ‘राव IAS स्टडी सेंटर’ में बारिश के कारण पानी भर गया है। NDRF की टीम सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और इंस्टीट्यूट में राहत और बचाव का काम शुरु कर दिया। कोचिंग सेंटर से NDRF की टीम ने 2 छात्राओं समेत एक छात्र का शव बरामद किया।

Read Also: HCS मीनाक्षी दहिया को HC से राहत, रिश्वतखोरी मामले में गिरफ्तार पर लगी रोक

बता दें कि हादसे में जान गंवाने वाले छात्राओं और छात्र की पहचान हो चुकी है। छात्र की पहचान नेविन डॉल्विन के रूप में हुई है जो केरल का रहने वाला है और अन्य 2 छात्राओं की पहचान श्रेया यादव और तान्या सोनी के रूप में हुई है।

Read Also: दिल्ली की DTC बस में बम की खबर से हड़कंप, N.S.G की बम डिस्पोजल टीम ने ली तलाशी

छात्रों ने प्रशासन पर लगाया आंकड़े छिपाने का आरोप- दिल्ली के राजेंद्र नगर में हुए हादसे को लेकर छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्र प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे हैं। छात्रों का यह भी कहना है कि प्रशासन ने मौत के आंकड़ों को छिपाया है। एक छात्र ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले छात्रों की संख्या 3 नहीं बल्कि 10 है। मंत्री आतिशी के जांच करने वाले आदेश पर छात्रों ने कहा कि जिम्मेदारी लेने वाला कोई नहीं है। सरकार का कोई भी व्यक्ति आकर उन छात्रों की जिम्मेवारी ले जिन्होंने अपनी जान गंवाई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *