Delhi Congress Protest : दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव और पार्टी के और कार्यकर्ताओं को कथित वोट चोरी के खिलाफ दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में प्रदर्शन करते समय हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने बताया कि यादव समेत 56 लोगों को हिरासत में लिया गया है.Delhi Congress Protest Delhi Congress Protest Delhi Congress Protest
Read also- Bipin Joshi Death: हमास की हिरासत में नेपाली युवक बिपिन जोशी की मौत की हुई पुष्टि
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वे प्रदर्शन कर रहे थे और इलाके के जवाहर चौक की ओर बढ़ रहे थे। हमने उन्हें हिरासत में लिया है क्योंकि उनके पास प्रदर्शन की अनुमति नहीं थी। उन्हें नजफगढ़ थाने ले जाया गया। दिल्ली: ‘वोट चोरी’ के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव और 55 लोगों को हिरासत में लिया गया
Read also- Zubeen Garg Death Case: गायक जुबिन गर्ग केस में नया मोड़, सिंगापुर से लौटे दो संदिग्धों से सीआईडी की पूछताछ
कांग्रेस ने कहा कि हम वोट चोरी के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे। पुलिस और सरकार हमारा मनोबल नहीं तोड़ सकती। आपको बता दें कि 7 अगस्त को राहुल गांधी ने बीजेपी और निर्वाचन आयोग के बीच मिलीभगत से चुनावों में बड़े पैमाने पर आपराधिक धोखाधड़ी होने का दावा किया था। यह दावा करते हुए उन्होंने पिछले साल कर्नाटक के एक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता सूची के विश्लेषण का हवाला दिया था.Delhi Congress Protest