देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के कहर के बीच सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि यहां कोरोना वायरस मरीजों का रिकवरी रेट 89.75 फीसदी हो गया है। कोरोना मामले तो लगातार बढ़ ही रहे हैं, दिल्ली में पिछले 24 घण्टे में कोरोना के 1404 मामले सामने आए हैं।
आपको बता दें, दिल्ली में कोरोना से जंग लगातार जारी है। दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार काफी हद तक दिल्ली में कोरोना पर लगाम कसने में सफल रही हैं। क्योंकि एक समय वो था जब सीएम केजरीवाल कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देख अनुमान लगा रहे थे कि दिल्ली में 31 जुलाई तक 5 लाख के पार कोरोना मरीजों की संख्या हो सकती है।
दिल्ली में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 89.75 फीसदी हो गया है। वहीं दिल्ली में अब एक्टिव मरीजों का रेट 7.4 फीसदी और डेथ रेट 2.84 फीसदी हो गई है। वहीं कोरोना संक्रमण की दर 5.7 फीसदी है। पिछले 24 घण्टे में कोरोना के 1404 मामले सामने आए हैं, वहीं दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 1,44,127 मामले सामने आ चुके हैं।
इसके अलावा दिल्ली में पिछले 24 घण्टे में 16 कोरोना मरीजों की मौत हुई है और कोरोना से होने वाली कुल मौत का आंकड़ा 4098 हो गया है। वहीं पिछले 24 घण्टे में 1130 लोग ठीक हुए हैं और अब तक कुल 1,29,362 लोग ठीक हुए हैं। दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 10,667 है। जिसमें 5372 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
दिल्ली में कोरोना टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घण्टे में 24,592 टेस्ट हुए हैं, जिसमें आरटीपीसीर 5500 और एंटीजन टेस्ट 19092 हैं। दिल्ली में अब तक कुल 11,68,295 टेस्ट हुए हैं। तो इस तरह से दिल्ली में कोरोना के खिलाफ लगातार जंग जारी है। सरकार, डॉक्टर्स, सफाई और पुलिस आदि कोरोना वारियर्स के सहयोग से कोरोना पर शिकंजा कसने का काम जारी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

