चाकू से गोदकर युवक की हत्या, दूसरा गंभीर रूप से घायल

Delhi Crime: Youth stabbed to death, another seriously injured

Delhi Crime: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में चाकूबाजी की एक घटना में 18 साल के युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मरने वाले की पहचान अरमान (18) के रूप में हुई है, जो वेलकम इलाके का ही रहने वाला था। वहीं, घायल युवक अल्ताफ अली (18) को इलाज के लिए गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Delhi Crime

पुलिस के मुताबिक, सोमवार देर रात इस घटना को लेकर पीसीआर कॉल मिली थी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जहां दोनों युवक चाकू से घायल हालत में पड़े मिले। दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने अरमान को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि अल्ताफ की हालत फिलहाल स्थिर है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि किसी विवाद के बाद चाकूबाजी हुई। हालांकि घटना की पूरी कड़ी अभी साफ नहीं हो पाई है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि वारदात किन परिस्थितियों में हुई।

Read Also: बिजली चोरी के खिलाफ बड़ा अभियान! मस्जिद और ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन में पकड़ी गई बिजली चोरी

वेलकम थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने क्राइमटीम और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को भी मौके पर बुलाया। टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और खून के नमूने सहित अहम सबूत जुटाए। पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि वारदात से पहले और बाद में आरोपियों की गतिविधियों का पता लगाया जा सके। इसके साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी और पीड़ित एक-दूसरे को पहले से जानते थे या नहीं, और क्या उनके बीच कोई पुरानी रंजिश थी। Delhi Crime Delhi Crime

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *