(हर्षित मिश्रा): राजधानी दिल्ली से दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में घरेलू सिलेंडर में आग लग गई। हादसे में 3 लोग बुरी तरह से झुलस गए। हादसे के तुरंत बाद घायलों को नजदीकी बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें लीकेज सिलेंडर सप्लाई होने की वजह से ये हादसा हुआ। दमकल विभाग के गाड़ियों ने समय से मौके पर पहुंचकर आग पर पाया काबू.पा लिया है।
किसी भी कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय से घरेलू सिलेंडर लेते हुए आप भी सावधान हो जाइए, जरा गौर से देख लीजिए कि कहीं वह सिलेंडर लीकेज तो नहीं है, कहीं आपके घर में लीकेज सिलेंडर देकर कंपनी किसी बड़े हादसे को दावत तो नहीं दे रही, अगर आप भी एलपीजी सिलेंडर बिना चेक किए अपने घर में लेते हैं। तो यह खबर आपके लिए है दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके 1 घरेलू सिलेंडर में अचानक आग लगी जिसमें 3 लोग बुरी तरह से झुलस गए.घरेलू सिलेंडर जो डिलीवरी ब्वॉय देकर जाते हैं उसकी वजह से पहले भी कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं।
ताजा मामला स्वरूप नगर इलाके से सामने आया है जहां पर एक परिवार के तीन लोग घरेलू सिलेंडर में लगी आग के चलते बुरी तरीके से झुलस गए। परिजन ने बताया कि सुबह खाना बनाने के लिए जब गैस जलाई तो सिलेंडर खत्म हो गया था। जिसके बाद दूसरा सिलेंडर लगाने के लिए जैसे ही सिलेंडर का नोजल खोला तो उसमें से गैस लीक होने लगी और पास में ही जल रहे पूजा के दीपक से आग लग गई। जिसमें परिवार के 3 लोग बुरी तरीके से झुलस गए। आनन-फानन में घायलों को नजदीकी बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया और दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। परिजनों का कहना है कि एक दिन पहले ही भारत कंपनी का सिलेंडर डिलीवरी ब्वॉय लेकर आया था जिसको चेक भी नहीं किया गया था सिलेंडर लीकेज है इस बात की जानकारी परिवार में किसी को भी नहीं थी और इसी लीकेज सिलेंडर की वजह से यह हादसा हुआ है। Delhi Latest News,
Read also:कार चोरों के हौसले बुलंद, पार्किंग से चोरी की एंडेवर
फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है लेकिन इस हादसे के बाद अब समझ लेने की जरूरत है कि अगर कोई व्यक्ति अपने घर में घरेलू सिलेंडर किसी कंपनी से ले रहा है तो उससे पहले उसको सही तरीके से चेक कर ले कहीं आपके घर में भी कोई लीकेज सलेंडर ऐसे हादसे की वजह ना बन जाए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
Delhi Latest News,
