देश की राजधानी दिल्ली में 0% ब्याज पर लोन दिलवाने के नाम पर तेजी से ठगी हो रही है। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने एक गिरोह का खुलासा किया है। जो सस्ते में बीमा दिलाने का वादा करके लोगो से करोड़ो की ठगी करते थे। ठगी करने के लिए कॉल सेंटर के जरिये लोगों को निशाना बनाते थे। राजधानी में आए दिन आम जन को ठगी का शिकार होना पड़ रहा है। बढ़ती घटनाओं के बाद क्राइम ब्रांच द्वारा इसपर शिकंजा कसा गया जिसमें एक गिरोह की गिरफ्तारी हुई है। Delhi Latest news
Read also: राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का शानदार आगाज, हरियाणा ने बीएसएनएल को हराया
पुलिस के अनुसार यह गिरोह पुरे देश ने फैला हुआ है और कॉल सेंटर के जरिये ये लोग सस्ते में बीमा करवाने और बीमे पर लोन दिलवाने के नाम पर ठगी करते हैं। ऑफर का बखान यूं किया जाता कि फाइनैंस के जानकार तक जाल में फंस जाते। और अब तक सैकड़ों लोगों को करोड़ों रुपये का चूना लगा चुके है। तथा कॉल सेंटर के जरिये लोगों को कॉल करते थे, जिसमे इनका गिरोह बहुत ही चालाकी से इसको अंजाम देता था। Delhi Latest news
पुलिस को शक है कि ये एक सिंडिकेट है, जिसकी जड़ें कई इंश्योरेंस कंपनियों में फैली हैं। डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने गैंग के सरगना बेगमपुर एक्सटेंशन के राहुल मित्तल (32), सुजीत वर्मा (29), पुरानी दिल्ली के बल्लीमारान निवासी मोहम्मद शाहफेज (32), आईपी कॉलोनी के मनोज कुमार और जामा मस्जिद के मोहम्मद वसीम (32) को गिरफ्तार किया है। पांच बैंक खाते, जिनमें डेढ़ लाख रुपये हैं, सीज किए हैं। 2.7 लाख कैश भी बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में सरगना राहुल ने बताया कि इंश्योरेंस पॉलिसी रिवाइव कराने, पॉलिसी कराने और पॉलिसी पर लोन का झांसा देकर ठगी करते थे। कई इंश्योरेंस कंपनियों के डेटा थे। जिस खाते में पैसा मंगवाया जाता था, वो फर्जी दस्तावेजों और नाम पर खोले गए थे। बेगमपुर में कॉल सेंटर बना रखा था। राहुल खुद पहले कॉल सेंटर में काम करता था। Delhi Latest news
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Watch live Tv
Delhi Latest news,
