Delhi Crime: पश्चिम दिल्ली के तिलक नगर में दो हथियारबंद हमलावरों ने मिठाई की दुकान पर गोलीबारी की। घटना में कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस ने शनिवार 24 अगस्त को ये जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि ये घटना शुक्रवार 22 अगस्त की रात 11 बजे सिंगला स्वीट शॉप के बाहर हुई।
Read Also: सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने किया इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान
पुलिस के मुताबिक, दो लोग मोटरसाइकिल पर आए। भागने से पहले उन्होंने दुकान के सामने के शीशे पर गोलियां चलाईं। पुलिस ने बताया कि मौके से चार खाली कारतूस बरामद किए गए हैं लेकिन किसी के घायल होने की खबर नहीं है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये मामला जबरन वसूली का हो सकता है। पुलिस ने मामले की ज्यादा जानकारी इकट्ठा करने और हमलावरों का पता लगाने के लिए कई टीमों का गठन किया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
