CM आतिशी पर BJP का जोरदार हमला, कहा- उनका परिवार ‘आतंकी समर्थकों’ को महत्व देता है

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं. इलेक्शन से पहले केजरीवाल की तरफ से कई योजनाओं को लेकर BJP काफी आक्रामक है. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के पत्र पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की प्रतिक्रिया पर पलटवार करते हुए राज्य बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने जिस भाषा का इस्तेमाल किया वे उनके माता-पिता के दिए गए संस्कारों को दिखाता है।

Read also-मनु, गुकेश, हरमनप्रीत और प्रवीण को खेल रत्न, 32 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार

उनका ये बयान तब आया जब दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी किसानों के बारे में बात कर रही है, ये दाऊद इब्राहिम द्वारा अहिंसा के बारे में उपदेश देने जैसा है।शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में आरोप लगाया कि एएपी सरकार ने दिल्ली में किसानों की समस्याओं पर कभी ध्यान नहीं दिया.

Read also- Almond Oil: महंगे प्रोडक्ट खरीद कर भी नहीं दिख रहा असर, ये एक चीज निकालेगी आपकी परेशानी का हल

आतिशी जिस भाषा का उपयोग कर रही हैं मैं समझ सकता हूं कि वो भाषा उनको पारिवारिक संस्कारों में मिली है। जिस महिला मुख्यमंत्री के माता-पिता इस देश में संसद के आरोपी अफजल को बचाने के लिए महामहिम राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखी.  उसके लिए छाती पीटते हो. उसके समर्थन में आवाज उठाते हो तो इस परिवार में ऐसे संस्कार मिलना स्वाभिक है जहां दाऊद जैसे व्यक्ति उनके हीरो होंगे, तो मुख्यमंत्री आतिशी ये दाऊद और अफजल आतंकी आपको मुबारक और आपकी मजबूरी मैं समझ सकता हूं क्योंकि जिन संस्कारों में आप पली हैं आपको यही लोग आइडल होते होंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *