Delhi Air Pollution: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को लगातार बढ़ते प्रदूषण पर बैठक की। उन्होंने दिल्ली सचिवालय में कई विभागों के साथ मिलकर हालात की समीक्षा की।दिल्ली की वायु गुणवत्ता बुधवार को लगातार पांचवें दिन 372 एक्यूआई के साथ “बहुत खराब” कैटगरी में दर्ज की गई जबकि न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।सुबह साढ़े आठ बजे रिलेटिव ह्यूमिडिटी 85 प्रतिशत रही। मौसम कार्यालय ने दिन के समय आसमान साफ रहने का अनुमान लगाया है।
Read also-पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने बड़ा दावा करते हुए BJP पर साधा निशाना
दिल्ली के कई इलाको जैसे आनंद विहार, बवाना और रोहिणी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) “गंभीर” कटैगेरी में पहुंच गया है।शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को “अच्छा”, 51 और 100 के बीच “संतोषजनक”, 101 और 200 के बीच “मध्यम”, 201 और 300 के बीच “खराब”, 301 और 400 के बीच “बहुत खराब” और 401 और 500 के बीच “गंभीर” माना जाता है।
(Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

