Delhi Fire News: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में एक इमारत में भीषण आग लगने से एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार 3 अप्रैल को यह जानकारी दी। Delhi Fire News:
Read Also: बोकारो में CISF ने विस्थापितों पर किया लाठीचार्ज… 1 व्यक्ति की मौत, कई घायल
अधिकारी ने बताया कि बुधवार 2 अप्रैल की शाम 6 बजकर 33 मिनट पर आग लगने की सूचना मिलते ही तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों को आग बुझाने के दौरान इमारत के भीतर एक जली हुई लाश मिली।
Read Also: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार ने 87 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
दिल्ली पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि उसे शाम छह बजकर 31मिनट पर पीसीआर कॉल के जरिए आग लगने की सूचना मिली थी। यह आग जाफराबाद में एक इमारत के भूतल में लगी जहां कपड़े का गोदाम था। अधिकारियों ने बताया कि शव को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि शव की पहचान और आग लगने के कारणों की जांच जारी है।
