Delhi: वैसे तो पूरे देश से क्राइम की खबरें आए दिन सुनने में आती रहती हैं लेकिन अगर देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली क्राइम का केन्द्र बनता जा रहा है। अब कल की बात करें तो 18 जून मंगलवार की देर शाम पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में ‘बर्गर किंग’ आउटलेट में तीन अज्ञात हमलावरों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी।
Read Also: पीएम मोदी ने वाराणसी में किसान सम्मान सम्मेलन में पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जारी की
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि जे ब्लॉक इलाके में हुए हमले में मरने वाले को कई गोलियां लगीं हैं। पुलिस ने बताया कि घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही सीनियर अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। एक अधिकारी ने बताया कि मरने वाले व्यक्ति के साथ एक और शख्स था, जो गोलीबारी शुरू होने पर भाग निकला।
अधिकारियों और पुलिस की क्राइम टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया है। आरोपितों की पहचान करने और वारदात के बारे में ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए पुलिस टीमें बनाई गईं हैं। साथ ही इस बात की जानकारी भी दी की पुलिस आरोपितों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है।
Read Also: लोकसभा चुनाव के बाद अब आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस
वेस्ट दिल्ली के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि करीबन 10 बजे राजौरी गार्डन थाने में लोकल बीट स्टाफ को खबर मिली थी कि बर्गर किंग में यहां पर कुछ गोलियां चली हैं। खबर मिलते ही बीट ऑफिसर्स और लोकल थाने के स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचे। यहां पर पहुंचने पर घटना की पुष्टि की गई साथ ही डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल टीम, स्पेशल स्टाफ, एंटी नारकोटिक्स, एटीएस को यहां पर जांच के आदेश दिए गए। जांच में इस बात की जानकारी मिली कि तकरीबन 10 या उससे ज्यादा फायरिंग हुई है साथ ही इस बात की भी जानकारी मिली है कि फायरिंग में एक व्यक्ति की मृत्यु भी हुई है। पुलिस ने बताया कि उस व्यक्ति की पहचान करने के लिए और बाकी जो लोग जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है उनकी पहचान करने के लिए टीमों का गठन करके और हम लोग उस पर काम कर रहे हैं।