( अजीत सिंह )-Delhi Flood Alert-दिल्ली में यमुना उफान पर है और लगातार जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है । यमुना में बढ़ते पानी की वजह से दिल्ली की ज्यादातर इलाके पानी के कारण लबालब हो चुके हैं, और कई टीमें दिल्ली में इस समय राहत बचाव के कार्य में लगी हैं और लोगों की जगह-जगह मदद की जा रही है ।और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर छोड़ा जा रहा है। वहीं दिल्ली के सभी जिलों में पुलिस भी अलर्ट मोड पर है और लोगों की मदद पुलिस की तरफ से की जा रही नोर्थ डिस्ट्रिक्ट, के डीसीपी के नेतृत्व में, ईस्ट डिस्ट्रिक्ट में तमाम बड़े पुलिस अधिकारी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं।
Read also –DAC ने फ्रांस से 26 राफेल समुद्री विमानों की खरीद के प्रस्तावों को दी मंजूरी
उत्तर-पूर्व जिला पुलिस ने यमुना खादर क्षेत्र के पास रहने वाले परिवारों को बचाते हुए हर संभव मदद की, जो नदी के उफान के कारण फंस गए थे। थाना शास्त्री पार्क की टीम ने ने 72 व्यक्तियों और 33 मवेशियों की जान बचाई। वहीं थाना उस्मानपुर की टीम ने यमुना नदी में उफान के कारण फंसे लोगों की मदद करते हुए ,एनडीआरएफ टीम के साथ महत्वपूर्ण योगदान दिया और ग्राम गढ़ी मांडू, उस्मानपुर में चल रहे ऑपरेशन में 56 व्यक्तियों और 41 मवेशियों को बचाया। थाना सोनिया विहार की टीम ने 150 व्यक्तियों को और 60 मवेशियों को बचाया। पूर्वी जिला में भी थाना मयूर विहार पुलिस ने 60 व्यक्ति और 12 मवेशियों को बचाया। मंडावली पुलिस ने 60 व्यक्तियों और, 25 मवेशियों को बचाया तो वहीं पांडव नगर पुलिस ने 250 व्यक्तियों और 39 मवेशियों को बचाया। हालांकि यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है क्योंकि पुलिस की ओर से एक मानवीय चेहरा सामने आया है और लगातार हर जिले हर इलाके में राहत बचाव कार्य जारी
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
