Lok Sabha Election 2024 : दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस-एएपी गठबंधन के बाद विपक्षी नेताओं की और गिरफ्तारियों की उम्मीद की जा सकती है।गोपाल राय ने कहा कि चंडीगढ़ में कैमरे ने चुनाव अधिकारी को वैध वोट रद्द करते हुए देखा। किसी को और सबूत देखने की ज़रूरत नहीं है।गोपाल राय ने कहा कि सीबीआई ने सत्यपाल मलिक के घरों पर तलाशी ली। किस आधार पर तलाशी ली सबूत क्या है? जिस तरह से किसानों को गोलियों से निशाना बनाया जा रहा है, ऐसे सबूत कहां हैं जो ऐसी कार्रवाई को सही ठहराते हैं?गोपाल राय ने कहा कि बीजेपी को कार्रवाई को सही ठहराने के लिए सबूत की जरूरत नहीं है। ये सब शक्ति का प्रदर्शन है।वे फिर से देख रहे हैं कि विपक्ष मजबूत हो रहा है।
Read also- पश्चिमी दिल्ली: घर में लगी भीषण आग, बच्चे समेत तीन लोगों को बचाया गया
(SOURCE PTI)
गोपाल राय, मंत्री, दिल्ली सरकार: भारतीय जनता पार्टी प्रूफ के आधार पर काम करती है। ये चंडीगढ़ में सरेआम कैमरे के सामने जो है चुनाव अधिकारी बैठाकर के और सारे मतपत्र जो हैं कैंसिल करवा दिए अब तो सब दूध का दूध पानी का पानी हो चुका है।अभी भी प्रमाण ढ़ूढने की जरूरत है। कल सतपाल मलिक जी के यहां सुबह से गांव से लेकर घर तक सारी जगह छापे मार दिए सीबीआई ने प्रमाण देकर मारा था उन्होंने? जिस तरह से किसानों के साथ गोलियां चलाईं जा रही हैं प्रमाण देकर मार रहे हैं? भारतीय जनता पार्टी जिस तरह की राजनीति की तरफ आगे बढ़ गई है अब प्रमाण की जरूरत नहीं है। बस उसकी इतनी सी मजबूरी है चूंकि उन को ऐसा लगता है भारतीय जनता पार्टी हर काम केवल एक चीज करती है सत्ता के लिए उनको ऐसा फिर लगने लगा है गठबंधन मजबूत हो रहा है। इंडिया गठबंधन धीरे-धीरे चारों तरफ से सीट शेयरिंग…हो रहा है। खासतौर पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का जो गठबंधन की खबर आई है उसके बाद से ये चारों तरफ तैयारी और षड़्यंत्र शुरू किया कि अब ईडी से गिरफ्तारी करने की वजह सीबीआई से गिरफ्तारी करो फिर ईडी से गिरफ्तारी करो।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
