Environment Minister Gopal Rai: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने राज्य सरकार की तरफ से उठाए जा रहे प्रदूषण नियंत्रण उपायों की समीक्षा के लिए बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक की।इस बैठक में फैसला लिया गया कि दिल्ली सरकार के 50% कर्मचारी घर से काम करेंगे।इससे पहले, सरकार ने अपने कार्यालयों और एमसीडी के लिए अलग-अलग ऑफिस टाइमिंग की घोषणा की थी।
Read also-दिल्ली हाई कोर्ट ने एयरसेल-मैक्सिस मामले में चिदंबरम के खिलाफ कार्यवाही पर लगाई रोक
गोपाल राय, पर्यावरण मंत्री, दिल्ली- दिल्ली सरकार के अंदर जितने दफ्तर हैं उतने एसेंशियल सर्विसेज और इमरजेंसी सर्विसेज को छोड़कर के बाकी विभागों में 50 परसेंट वर्क फ्रॉम होम किया जाएगा।”
Read also-Sports: हॉकी में भारत का जलवा बरकरार, चीन को हराकर जीती एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी
AQI 400 पार- दिल्ली में वायु प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को देश की राजधानी में एक्याआई यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 426 के साथ गंभीर श्रेणी में बना हुआ है।तापमान में गिरावट के साथ-साथ बुधवार को घना कोहरा छाया रहा। इससे सुबह साढ़े आठ बजे तक विजिबिलिटी घटकर 500 मीटर रह गई।सुबह ह्यूमिडिटी का लेवल 84 फीसदी रहा। दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।
दिल्ली में बरकरार है प्रदूषण –केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, दिल्ली में बुधवार सुबह नौ बजे एक्यूआई 426 था।400 या उससे ज्यादा के एक्यूआई को “गंभीर” श्रेणी में रखा जाता है।दिल्ली के 38 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से एक को छोड़कर सभी रेड जोन में थे। लोधी रोड स्टेशन का एक्यूआई “बहुत खराब” श्रेणी में होने की वजह से रेड जोन में नहीं था।दिल्ली की वायु गुणवत्ता पहली बार रविवार को “गंभीर प्लस” श्रेणी में पहुंच गई थी। इसके चलते सोमवार से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान यानी ग्रैप के फेज फोर प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं।