(अवैस उस्मानी)- Delhi High Court- दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली में वायु प्रदूषण पर चिंता जताई, दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा ने कहा आज दिल्ली में वायु गुणवत्ता बेहद खराब है। दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा ने कहा प्रदूषण की वजह से उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही है। जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा ने कहा आज मैं बाहर मॉर्निंग वॉक पर नहीं जा सका, मुझे जलन महसूस हो रही थी।..Delhi High Court
दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा ने कहा जब मैंने अपनी कार स्टार्ट की तो कुछ दूरी के बाद मुझे साफ दिखाई नहीं दे रहा था। दिल्ली हाई कोर्ट ने मुख्य न्यायधीश ने कहा कि आज हवा की खराब गुणवत्ता के कारण मुझे सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही है, लगभग एक साल बाद सुबह टहलने नहीं गया। दिल्ली हाई कोर्ट ने मुख्य न्यायधीश ने कहा कि एक या दो दिन में मैं एक ट्रेडमिल खरीदना पड़ेगा ।
Read also-Share Market Today: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 470 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी 126 अंक चढ़ा
वहीं भारत के सभी जिलों में प्रदूषण नियंत्रण समितियां गठित करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई से इनकार किया। याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका सुप्रीम कोर्ट से वापस ले लिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा यह किस तरह की याचिका है, यह एक नीतिगत मामला है मुख्य न्यायधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने याचिकाकर्ता से कहा कि क्या आपको लगता है कि अगर 600 जिलों में से प्रत्येक में एक आयोग बन जाए तो प्रदूषण खत्म हो जाएगा?
दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद खराब स्तिथि में पहुंच गया है। दिल्ली में आज एयर क्वालिटी इंडेक्स 471 दर्ज किया गया वहीं दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के पार दर्ज किया गया। दिल्ली के IGI एयरपोर्ट 559, आयनागर 532, IIT 517, दिल्ली रोहिणी 478,मुंडका 466, बवाना 478, पंजाबी बाग 469, वजीरपुर 482, अशोक विहार 397,विवेक विहार 444, RK पुरम 464, शादीपुर 438, मेजर ध्यान चंद स्टेडियम 412 नेहरू नगर 450 AQI दर्ज हुआ। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। बैठक में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री और सभी संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल होंगे। बैठक में प्रदूषण को लेकर कई अहम फैसला लिया जा सकता है। दिल्ली में फिलहाल प्रदूषण की वजह से ग्रेप 4 लागू किया गया है। जिसके तहत दिल्ली में सख्त पाबंदियां लगाई गई है।
So
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
