नई दिल्ली(प्रदीप कुमार): दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर हुई हिंसा की शुरुआती रिपोर्ट दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंप दी है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आपराधिक षड्यंत्र के तहत जहांगीरपुरी में हिंसा हुई। दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस ने अपनी आरंभिक रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंप दी है। हिंसा मामले की अब तक जांच के आधार पर तैयार की गई इस आरंभिक रिपोर्ट में पुलिस ने बताया है कि इस हिंसा को आपराधिक षड्यंत्र के तहत अंजाम दिया गया था।
गृह मंत्रालय को सौंपी अपनी 4 पन्नों की शुरुआती रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस ने पूरे घटनाक्रम के बारे में पूरी डिटेल में जानकारी दी है।साथ ही बताया गया है कि अब तक क्या-क्या कार्रवाई की गई है। अपराधिक षड्यंत्र की धारा इसलिए लगाई गई जिससे मामले का बड़े तौर पर यानि लार्ज इन्वेस्टिगेशन हो सके। पुलिस ने हिंसा में शामिल अब तक 24 आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही कुछ हथियार भी बरामद किए हैं। दिल्ली पुलिस ने क्या-क्या एहतियाती कदम उठाए हैं रिपोर्ट में इसकी भी जानकारी दी गई है।
Also Read Delhi MCD Merger: दिल्ली के तीनों नगर निगमों का हुआ विलय, राष्ट्रपति ने कानून को दी मंजूरी
रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि यह घटना असामाजिक तत्वों की सोची समझी साजिश का हिस्सा थी, जिसे दिल्ली पुलिस ने समय रहते नाकाम कर दिया। दिल्ली पुलिस ने अपनी इस रिपोर्ट में बताया है कि मामले की सभी एंगल से जांच की जा रही है। इससे पहले जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे।अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए गृहमंत्री ने कहा कि ऐसी कार्रवाई की जाए जो मिसाल बन जाए।
जहांगीरपुरी में शनिवार को हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान पथराव के बाद दो समुदाय के लोगों के बीच हिंसा भड़क गई थी, जिसमें एक आम नागरिक और आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अब तक दोनों समुदायों के 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और दो किशोरों को भी हिरासत में लिया गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
