लाजपत नगर में आपसी विवाद में शख्स को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

Delhi: Man shot in dispute in Lajpat Nagar, admitted to hospital, Delhi Lajpat Nagar Man shot, Abhishek Sagar alias Katya, crime news, delhi crime news, delhi lajpat nagar, lajpat nagar delhi, delhi news, #delhi, #delhincr, #DelhiNews, #delhimarket, #lajpatnagar, #shooting, #shoot, #controversy, #controversial, #death, #policeman, #DelhiPolice, #lajpatnagarmarket, #news, #LatestNews, #CrimeNews-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Delhi: दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में आपसी विवाद में शख्स को गोली मारने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक वारदात को अंजाम घायल हुए शख्स के विरोधी गुट ने दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शाम 6.47 बजे एच ब्लॉक, लाजपत नगर पार्ट वन में झगड़े और फायरिंग की कॉल मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि अभिषेक सागर उर्फ ​​कात्या को बाएं घुटने में गोली लगी है।

Read Also: Delhi के ‘जामा मस्जिद’ के पास दुकान की गिरी छत, 7 लोग हुए घायल

बता दें, अधिकारी ने बताया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत में सुधार हो रहा है। जांच के दौरान पता चला कि अभिषेक तनेजा नामक व्यक्ति पर कई आपराधिक मामले चल रहे हैं। वे इस घटना में शामिल है उन्होंने बताया कि रोहित चौधरी नामक व्यक्ति भी संदिग्ध है। पुलिस ने बताया कि नवंबर 2023 में अभिषेक ने आपसी विवाद में रोहित चौधरी पर गोली चलाई थी और नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *