दिल्ली में कोरोना के बेकाबू होते केस को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने अहम फैसला लिया है जिसके मद्देनजर कई मेट्रो स्टेशन को अस्थाई रुप से बंद कर दिया गया है । हांलाकि दिल्ली सरकार पहले ही ये एलान कर चुकी है कि मेट्रो अब 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेगी ताकि कोरोना से कुछ बचाव हो सकें लेकिन इस आदेश के बावजूद भी लोग बिना सोशल डिस्टेंसिंग के यात्रा कर रहे हैं ।
कोरोना के बढ़ते केस और यात्रियों की लापरवाही के चलते कुछ भीड़ वाले मेट्रो स्टेशन को अस्थाई रुप से बंद कर दिया गया है। जिसमें साकेत, कुतुब मीनार, कश्मीरी गेट, शास्त्री पार्क और सीलमपुर स्टेशन शामिल है ।
Service Update
Entry for Kashmere Gate has been temporarily closed to ensure social distancing as part of our crowd control measures.
Exit is allowed.
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) April 13, 2021
इसके अलावा सभी स्टेशन जहां ज्यादा भीड़ है कुछ समय के लिए बंद किए जा रहे हैं हांलाकि भीड़ कम होने के बाद मेट्रो को वापस खोल दिया जा रहा है जिसमे नई दिल्ली, चांदनी चौक भी शामिल है ।
बता दें जिन मेट्रो को अस्थाई रुप से बंद किया जा रहा है उनमें एंट्री नही हो सकेगी लेकिन एग्जिट किया जा सकेगा । मेट्रो के खुलने और बंद होने की सूचना मेट्रो के ट्वीटर हैंडल से जुड़कर आसानी से प्राप्त की जा सकती है ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
