Delhi Metro: 20 और 21 जुलाई को ‘येलो लाइन’ के समय में मामूली बदलाव

Delhi Metro: Minor changes in the timing of 'Yellow Line' on 20th and 21st July, Delhi Metro, Delhi Metro Timings, Delhi Metro Timings Change, Delhi Metro Timings Saturday and Sunday, Delhi Metro Timings Change, Delhi Metro Yellow Line,Delhi Metro, delhi metro timings, #delhi, #delhincr, #metro, #delhimetro, #yellowline-youtube-facebook-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के चौथे फेस में जनकपुरी पश्चिम से आर. के. आश्रम के बीच बन रहे कॉरिडोर के 490 मीटर सेक्शन में काम की वजह से ‘येलो लाइन’ के समय में मामूली बदलाव किया गया है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने ये जानकारी दी। ‘येलो लाइन’ गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर को दिल्ली के समयपुर बादली से जोड़ती है।

Read Also: Amarnath Yatra: 19 दिनों में 3.50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे

इसमें कहा गया है कि फोर्थ फेस में जनकपुरी पश्चिम से आर. के. आश्रम के बीच के कॉरिडोर के 490 मीटर सेक्शन पर पहले से तय काम के लिए शनिवार और रविवार के मिड में सेवाओं को कुछ समय के लिए विनियमित किया जाएगा। इस दौरान उस हिस्से का काम किया जाएगा जो ‘येलो लाइन’ पर हैदरपुर बादली मोड़ मेट्रो स्टेशन को पार करता है।

Read Also: Sports News : टॉप पैडलर्स 22 अगस्त से 7 सितंबर तक चेन्नई में करेंगे मुकाबला

एडवाइजरी के मुताबिक शनिवार को समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर के लिए आखिरी ट्रेन रात 11 बजे के बजाए 10 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी। इसी तरह मिलेनियम सिटी सेंटर से समयपुर बादली के लिए आखिरी ट्रेन रात 11 बजे के बजाए रात साढ़े नौ बजे रवाना होगी। एडवाइजरी के मुताबिक, रविवार को समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर से पहली ट्रेन सुबह छह बजे के बजाए सात बजे रवाना होगी। समयपुर बादली से जहांगीरपुरी स्टेशन के बीच शनिवार रात 11 बजे से रविवार सुबह सात बजे कोई ट्रेन सेवा नहीं होगी। हालांकि इस दौरान येलो लाइन के जहांगीरपुरी से मिलेनियम सिटी सेंटर खंड के बीच सेवाएं आम दिनों की तरह रहेंगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *