दिल्ली: कंझावला केस में आरोपियों की आज कोर्ट में होगी पेशी

दिल्ली को शर्मसार कर देने वाले कांड में आज आरोपियों की रिमाड खत्म हो रही है। मामले के पांचो आरोपियो को कोर्ट में पेशी होगी। दिल्ली पुलिस को FSL रिपोर्ट मिल सकती है। पुलिस की कोशिश होगी कि आरोपियों को फिर से रिमांड पर लिया जाए। बता दें कि हिट एंड रन केस में कल मृतका का पोस्टमार्टम के बाद सुल्तानपुरी के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया था।

उधर, इस मामले में चश्मदीद ने कई खुलासे भी कई हैं। इस केस में जिस अंजलि के साथ जो लड़की स्कूटी पर थी उसका पहली बार बयान सामने आया है। उस लड़की ने दावा किया है कि कार चालकों को पता चल गया था कि टक्कर के बाद अंजलि उनकी कार के नीचे फंस गई है, इसलिए उसे छुड़ाने के लिए कार वालों ने कई बार कार को आगे पीछे किया था ताकी वो बाहर निकल सके।

Read also:गदर 2 मूवी के सीक्वल में पहली बार दिखा सनी देओल का लुक, देखते ही फैंस ने कहा “अब और मूवी का इंतजार नही कर सकता”

बता दें कि कंझावला केस के पांचों आरोपी मनोज मित्तल, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण और मिथुन को दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया। यहां कोर्ट में पुलिस ने पांच दिन की रिमांड मांगी लेकिन कोर्ट ने तीन दिन की रिमांड मंजूर की। इसके बाद पांचों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। कंझावला मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा कि कार की टक्कर में स्कूटी मौका ए वारदात पर गिर गई थी। लड़की खिंचती हुई 10-12 किलोमीटर गई। फिर किसी टर्न पर वह कार के नीचे से निकल गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *