(अजय पाल) : दिल्ली -एनसीआर में इन दिनों प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। एनसीआर में ठंड हवाओं से ठंड अधिक बढ गई है। प्रदूषण व कोहरे के बढ़ने के कारण दिल्ली की आबो हवा बेहद खराब हो चुकी है।शुक्रवार दिल्ली में स्मॉग की चादर लिपटी नजर आई ।दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार दर्ज किया गया। नए साल के अवसर पर दिल्ली वालों को फिलहाल प्रदूषण से राहत नहीं मिलने वाली। विशेषज्ञों के अनुसार अगले चार दिनों तक दिल्ली में प्रदूषण बेहद गंभीर श्रेणी में बना रहेगा। इसके साथ ही 31 दिसंबर की रात अगर ज्यादा आतिशबाजी हुई तब प्रदूषण से हालात और अधिक गंभीर हो सकते है।
Read also- राजस्थान में भजनलाल मंत्रिमंडल का विस्तार कल , हाईकमान लगाएगा मंत्रियों के नाम पर अंतिम मुहर!
बरतें सावधानी- दिल्ली एनसीआर मे बढते प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। हेल्छ एक्सपर्ट ने सुबह व शाम को वॉक पर न जाने की सलाह दी है। वहीं प्रदूषण से बचाव के लिए मास्क पहने। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली में 15 अक्टूबर के बाद से प्रदूषण के चलते लगातार हालात खराब होते जा रहे है।दिल्ली में बीते कुछ समय से दिल्ली की हवा साफ नहीं रही है।जिसके कारण लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Read Also- राजस्थान में भजनलाल मंत्रिमंडल का विस्तार कल , हाईकमान लगाएगा मंत्रियों के नाम पर अंतिम मुहर!
एनसीआर में प्रदूषण की मार – दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण और ठंड की दोहरी मार जारी है। शीतलहर के साथ-साथ कोहरा और वातावरण में जमी प्रदूषण की परत राजधानी को किसी गैस चैंबर की तरह बना रहे हैं। हरियाणा और उत्तर प्रदेश के इलाकों में भी प्रदूषण के साथ-साथ ठंड भी अपने तेवर दिखा रही है। गाजियाबाद का औसत एयर इंडेक्स 320 दर्ज किया गया, नोएडा में भी यही स्थिति बनी हुई है। एनसीआर में प्रदूषण का स्तर और भी ज्यादा बढ़ गया है। वहीं हरियाणा के फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी प्रदूषण और ठंड एक साथ कहर बरपा रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
