पश्चिमी दिल्ली में एक-दूसरे पर चाकू से हमला, 2 लोगों की मौत

Delhi News: 2 people killed in knife attack on each other in West Delhi, Delhi murder, delhi murder case, delhi murder case today, double murder, double murder case, Delhi NCR News in Hindi, Latest Delhi NCR News in Hindi, Delhi NCR Hindi Samachar, #delhi, #DelhiMurder, #MurderCase, #delhincr, Tilak Nagar double murder, Delhi stabbing incident, Sandeep and Arif murder case, Two friends killed Delhi, West Delhi crime news, Khayala B Block murder, Delhi breaking crime news- Tilak Nagar double murder, Delhi stabbing incident, Sandeep and Arif murder case, Two friends killed Delhi, West Delhi crime news, Khayala B Block murder, Delhi breaking crime news-

Delhi News: पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके में झगड़े के दौरान एक-दूसरे पर चाकू से हमला करने में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को जानते थे। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार यानी की आज 14 जुलाई को ये जानकारी दी।

Read Also: हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं अमरनाथ, भंडारा और सामुदायिक रसोइयों की मिलती है सुविधा

ये घटना रविवार 13 जुलाई की रात करीब 11 बजे हुई, जब ख्याला के बी ब्लॉक निवासी दो लोगों के बीच एक स्थानीय पार्क में कहासुनी हो गई। झगड़ा जल्द ही मारपीट में बदल गया और दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया।

Read Also: सहारनपुर फल-सब्जी मंडी में व्यापारियों को नुकसान, रूट डायवर्जन की वजह से सामानों-खरीदारों की आवाजाही कम

अधिकारी ने बताया, आस-पास के लोगों ने उन्हें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। ख्याला पुलिस स्टेशन को एक पीसीआर कॉल मिली जिसमें बताया गया कि दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में चाकू लगने से घायल दो लोगों को भर्ती किया गया है। पुलिस अस्पताल पहुंची और पाया कि दोनों ने दम तोड़ दिया है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मृतक दोस्त थे और एक-दूसरे को कई सालों से जानते थे। उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *